डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शासन के निर्देश के अनुसार समय से जिला स्वच्छता समिति बैठक आयोजित ना कराने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। कहा कि केवल फर्जी आंकड़े बुकलेट मे दर्शाए जाते हैं लापरवाही की भी हद होती है।
शौचालयां में ताला तो निलंबन
27 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिला अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कड़ी कार्रवाई की हिदायत देते हुए जिला स्वच्छता समिति के मुख्य पहलुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोई भी सामुदायिक शौचालय में यदि ताला लगा मिलता है संबंधित ग्राम सचिव एडीओ पंचायत की का निलंबन किया जाएगा और खर्च की गई धनराशि की वसूली की जाएगी ।
वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत विभाग में कार्य कर रहे ब्लॉक समन्वयक के वेतन में अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है जब तक वह अपने अपने क्षेत्र के व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करके आख्या प्रस्तुत नहीं करेंगे तब तक उनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा बिना आदेश के वेतन आहरित किया जाता है तो जिला पंचायत राज अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । शिकायत मिली कि एक ही शौचालय की कई जगह फोटो अपलोड कर शौचालय पूर्ण की रिपोर्ट दी जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को फटकार लगाई और कहा कि किसी भी शौचालय में यदि फर्जीवाड़ा किया जाता है तो खैर नहीं होगी कहा की निर्धारित प्रारूप पर बनाए गए शौचालय का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का शौचालय बनवाया जाए।
पात्रांे के नहीं बने शौचालय
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा जनपद अमरोहा में पंचायत राज विभाग सभी कार्यों में पीछे है इसकी प्रगति अगली बैठक तक दिखाई नहीं दी तो जिला पंचायत राज अधिकारी की खैर नहीं होगी और शासन को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा कहा कि किसी भी स्थिति में अन्य जिलों के अपेक्षा जनपद की प्रगति कम नहीं देखनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है लेकिन जनपद में बहुत से अभी पात्र व्यक्ति हैं जिनका शौचालय नहीं बने हैं यह शौचालय क्यों नहीं बनाए गए हैं और जो बनाए गए हैं वह मानक के अनुरूप नहीं बनाए गए सर्वे करके सत्यापन कराकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का शौचालय पूर्ण हो जाना चाहिए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, संबंधित सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।