डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के द्वारा दर्जी 50. बढ़ई 25, राजमिस्त्री-50, हलवाई-50, लोहार-25 एवं नाई 75 के लाभार्थी को जो पूर्व में प्रशिक्षण कार्य कराकर मानदेय इनके खाते में उपलब्ध करा दिया गया था उनको 26 जुलाई को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सभी 275 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण साक्षी देवी इण्टर कालेज पुष्कर नगर अमरोहा में आयोजित कार्यक्रम में किया।
डीएम की आत्मनिर्भर बनने की सीख
जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियांे से अपेक्षा की िकवे मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। कहा कि आप अपने हुनर के द्वारा अच्छा कार्य किया है तभी आपका चयन किया गया है । आप सभी आत्मनिर्भर बने जैसा कि आप लोग जानते ही हैं सरकारी नौकरियां दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है और जनसंख्या भी बढ़ती जा रही है दिन प्रतिदिन रोजगार की कमी होती जा रही है सभी लोग आत्म निर्भर बने। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा भी सरकार की कल्याणकारी अनेक योजनाएं उद्यमियों से संबंधित चलाई जा रही हैं विभाग से संपर्क स्थापित कर उनका लाभ लें । विभाग द्वारा संबंधित योजनाओं के लिए ऋण भी प्रदान किया जाता है इस ऋण का प्रयोग करके स्वयं का रोजगार खड़ा करें और स्वावलंबी बनें।
सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल ने सफलता के टिप्स दिए
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल ने कहा कि उद्यम स्वयं व्यक्ति को लगाना चाहिए आप स्वयं उद्यमी बने और लोगों को अपने साथ जोड़ें । जिस क्षेत्र में जिसको टूलकिट दिया जा रहा है उसमें पूरे ईमानदारी से कार्य करेंगे और अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगे निश्चित ही सफलता मिलेगी और आप लोग सफल होंगे।
टूल किट वितरण समारोह में उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा सहायक आयुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे ।