डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने 28 जुलाई 2021से प्रारंभ होकर 9 अगस्त 2021 एक माह तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण पखवाड़े का प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द विकास खण्ड जोया अमरोहा में फीता काटकर शुभारम्भ किया और बच्चों को विटामिन ए की खुराक अपने हाँथ से पिलाई व आयरन और फोलिक अम्ल का सिरप भी वितरित किया।
कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 9 माह से 5 वर्ष तक के जनपद के शत प्रतिशत बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाए कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसी पीएचसी के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया जाए कि गांव में अधिक से अधिक जानकारी करा दी जाए और विटामिन ए की खुराक बच्चों को दी जाए। इसके साथ साथ आयरन फोलिक अम्ल का सिरप भी खुराक के साथ दिया जाए ताकि बच्चों में आयरन की कमी से होने वाले रोगों से बचा जा सके और बच्चे का स्वास्थ सही रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्कूल स्टाफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व डाक्टर मौजूद रहे।