डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
तय्यब जूनियर स्कूल मोहल्ला दरबारे कलां में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सदारत कमर नक़वी ने और निज़ामत नौजवान शायर शिबान क़ादरी ने की।
राष्ट्र की सुरक्षा को मजबूती
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपने ख़यालात का इज़हार करते कलाम साहिब को खिराजे अक़ीदत पेश किया। स्कूल प्रबंधक कमर नक़वी ने कहा की डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हमारे देश के प्रख्यात वैज्ञानिक थे। भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाने तथा मिसाइल क्षमता प्रदान करने का श्रेय डॉ. कलाम को जाता है। उनके द्वारा सफलतापूर्वक विकसित अग्नि और पृथ्वी जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों ने राष्ट्र की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है।
चमत्कारिक प्रतिभा के धनी
शिबान क़ादरी ने कहा की चमत्कारिक प्रतिभा के धनी डॉ. कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत है कि वह सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदायों के व्यक्ति नज़र आते हैं। डॉ. कलाम ने विंग्स आफ फायर”, इग्नाइटेड माइंड्स”, जैसी कई प्रसिद्ध पुस्तकें लिखी हैं। डॉ. कलाम को अनेक सम्मान और पुरस्कार मिले हैं भारत सरकार द्वारा उन्हें 1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण का सम्मान प्रदान किया गया जो उनके द्वारा इसरो और डी आर डी ओ में कार्यों के दौरान वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिये तथा भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य हेतु प्रदान किया गया था। इन के अलावा नईम अख्तर , मोहद अज़हर, शमीम अनवर ने भी अपने खयालात का अज़्हार किया।