डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
हैल्पिंग हैंड्स नामक रक्तदान से संबंधित संस्था से जुड़े दो सदस्यों इशिका त्यागी और जरनल विर्क ने 28 जुलाई को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर, फ़ारेहा नामक महिला को अमरोह ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया ।
धार्मिक सौहार्द की मिसाल
हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष आकर्ष त्यागी जो कि औऱ भी रक्तदान संबंधित संस्थाओं ’परवाज़ फाउंडेशन और ’मानवता रक्तदान’ ग्रुप आदि से जुड़े हैं, ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं जुड़ी हुई है और सभी का मकसद सेवा ही है । आज हमारे सदस्यों ने ना केवल समाज सेवा की है बल्कि धार्मिक सौहार्द और महिला पुरुष समानता की मिसाल भी कायम की है ।
जरनल विर्क जी ने कहा कि वो पहले भी रक्तदान कर चुके हैं और इस सेवा में लोगो को धर्म जाति से ऊपर उठकर सोचने की ज़रूरत है ।
पहली बार रक्तदाता बनी इशिका त्यागी ने कहा की जब हर तरफ महिलाएं समाज मंे आगे बढ़ रही हैं तो समाज सेवा और रक्तदान के लिए महिलाओं को भी आगे आना चाहिए ।
सिर्फ इंसानियत की बात
मानव सेवा के लिए संस्था लगातार हर ज़रूरतमंद के लिये रक्त मुहैया करा रही है। इस मंच पर धर्म-जाति से दूर सिर्फ इंसानियत की बात होती है। बगैर किसी भेदभाव हर ज़रूरतमंद के लिये टीम के युवा समर्पित रहते हैं। एक व्हाट्सएप्प ग्रुप चलाया जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से जुड़ सकता है ।’