डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जज्बा फाउंडेशन का पौधा वाहन जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर अमरोहा जिले के सीएमओ डॉक्टर संजय अग्रवाल ने नये ऑक्सीजन प्लांट के करीब संस्था के अध्यक्ष इक़बाल खान अमरोही के साथ पौधारोपण किया।
जिला अस्पताल में किया पौधारोपण
वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चरण सिंह ने भी पौधारोपण किया।,पीएन तिवारी व केडी दुबे भी पौधरोपण अभियान के हिस्सा बने। इनके साथ साथ जीवन दाहिनी स्वास्थ विभाग 108 ,102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान पर खेलकर जीवन के सबसे कठिन परिस्थितियों में कोरोना मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया बचाया उनके मान-सम्मान में जज्बा फाउंडेशन ने नये ऑक्सीजन प्लांट के करीब लगभग 50 पौधे लगाए।
केडी दुबे ने में स्वच्छता के प्रति पौधा वाहन में लगे वाश बेसन से अपने हाथों को साबुन से किस प्रकार साफ किया जाता है इस के बारे में बड़ी एहम जानकारी दी। सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने जज्बा फाउंडेशन की इस पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की।
फाउंडेशन अध्यक्ष इक़बाल ने आभार जताया
जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष इक़बाल खान अमरोही ने सभी डॉक्टर व एंबुलेंस के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। साजिद मंसूरी ,नरेश मौर्य ,गौरव यादव, साकिम अली,रोहित यादव,शिवम कुमार,बबलू मंसूरी ,चंद्रपाल, नीतीश कुमार, फहीम अहमद, कुलदीप, अमित यादव ,विकास, राजीव, अशोक, सोनू कुमार, समद खान आदि मौजूद रहे।