डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
16 जुलाई 2021 को रोटरी क्लब अमरोहा के तत्वावधान में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण खुशहाली के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण किया। उन्होंने सभी को पेड़ों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि माहेश्वरी ने की।
पेड़ों का महत्व समझाया
रोटरी क्लब अमरोहा की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में क्लब पदाधिकारियों ने नीम, जामुन, अमरूद, अशोक आदि के वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं। अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण शासन की प्राथमिकता में है। पर्यावरण संतुलन के लिए हम सब को वृक्ष लगाने चाहिए। हमारे जीवन मे वृक्षों का बहुत महत्व है।
क्लब अध्यक्ष रवि माहेश्वरी ने कहा कि वायु की शुध्दता को हम सब को कम से कम एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। कोरोना काल मे ऑक्सीजन की उपयोगिता हम सबने देखी है।
वृक्ष ही धरा के आभूषण
कार्यक्रम संयोजक डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि वृक्षों के अधिक कटान से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इस कमी को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे। वृक्ष ही धरा के आभूषण हैं और इसे हरा भरा रखना हमारी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
क्लब सचिव आशीष गोयल व कोषाध्यक्ष गौरव गोयल ने वृक्ष लगा कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीनियर डॉ. सरल राघव, निवर्तमान अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, अमित मोहन गोयल, निशिल सरन, मनु कमल सहित प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज दिनेश चिकारा, पवन त्यागी, देवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।