डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लंदन से पढ़ाई कर लौटे अमरोहा के पूर्व सांसद और प्रख्यात समाजसेवी कंवर सिंह तंवर के युवा बेटे ललित सिंह तंवर ने 12 जुलाई को अमरोहा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में संस्कृत भाषा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। हालांकि उन्होंने संस्कृत के बाद हिंदी में भी शपथ ली। वह निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं।
डीएम बाल कृष्ण त्रिपाठी दिलाई शपथ
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके पश्चात ललित तंवर ने उपस्थित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मती पूनम, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व सांसद कँवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा, महेंद्र सिंह खड़कवंशी विधायक नौगांवा प्रतिनिधि, शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डाॅ. ऋषिपाल नागर, महामंत्री राकेश वर्मा, पूरन सिंह सैनी, चंद्रभान भाटी, रमेश कलाल, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और भाजपानेता उपस्थित रहे।
समितियों का अनुमोदन
सभागार में शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत सदस्यों के साथ जिला पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के लिए गठित छः सदस्यों की समिति के गठन पर चर्चा की गई एवं उपस्थित सदस्यों की सहमति के आधार पर समितियों का अनुमोदन किया गया। अनुमोदन स्वीकार करने के बाद अध्यक्ष जिला पंचायत ललित कुमार की अनुमति के बाद बैठक प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष जिला पंचायत को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सभी के सहयोग के साथ आगे बढ़ेंगे
विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी ने कहा निःस्वार्थ भाव से जनपद में विकास कार्य करायेगें और सभी के सहयोग के साथ आगे बढ़ते रहेगें। विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि जनपद में विकास की गति जिला पंचायत अध्यक्ष की देखरेख में बढ़ेगी। पुष्पेन्द्र चैहान प्रतिनिधि विधायक नौगावां सादात संगीता चैहान ने कहा कि सभी मिलकर जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करें। जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ. ऋषिपाल नागर जी ने कहा कि आज भाजपा के नेतृत्व में जनपद को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में एक युवा चेहरा प्राप्त हुआ है यह बहुत की गौरव की बात है।
जिले केे विकास को गति मिलेगी
समाजसेवी एवं पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने अपने पुत्र ललित तंवर को आशीर्वाद देते हुये कहा कि सभी के सहयोग से जनपद अमरोहा विकास के पथ पर आगेे बढ़ेगा । अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर सभी को धन्यवाद दिया। कहा कि आप सभी ने जनपद अमरोहा के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उन्हें चुना है। वह सभी की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि
जैसे उनके पिता ने ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया गया है उन्हीं के पद चिन्हों पर वह भी चलेंगे। जिले केे विकास को गति मिलेगी।