डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाये गए। इस अभियान के नामित नोडल अधिकारी, डीएम, एडीएम सीडीओ एव अन्य अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण। जुबिलेंट फैक्टरी परिसर में तथा सिहाली जागीर में आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चैहान, जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। इस अभियान के तहत 4 जुलाई को जनपद में 27 लाख 73 हजार 04 सौ अट्ठानवे पौधे लगाए गए। उधर शीला स्मारक सिक्ख महाविद्यालय खण्डसाल कला नौगांवा सादात में शिक्षक विधायक डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो व डीएम समेत अन्य अफसरांे ने पौधरोपण किया।
आयुक्त ने किया सिहाली जागीर में वृक्षारोपण
अभियान के तहत विकास खण्ड गजरौला की ग्राम पंचायत सिहाली जागीर में इस कार्यक्रम के लिये शासन से नामित नोडल अधिकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया। इससे पहले आयुक्त मनीष चैहान ने गजरौला के जुबिलेंट फैक्ट्री में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ उनका संरक्षण भी जरुरी है। उन्हांेने सत्यापन कराये जाने पर बल दिया।
डीएम की सभी से वृक्षारोपण की अपील
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए जन अन्दोलन आजादी के बाद से ही शुरू हो चुका है। पूरे प्रदेश में 30 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने सभी से वृक्ष लगाये जाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी एसडीएम धनौरा मांगेराम चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
एमएलसी ढिल्लो का पेड़ों के सरंक्षण पर बल
उधर नौगांवा तहसील के शीला स्मारक सिख महाविद्यालय खण्डसाल कला नौगांवा सादात में शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार नौगांवा सादात ने भी वृक्षारोपण किया। ढिल्लो ने पेड़ों के संरक्षण पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कृषक इंटर कॉलेज बादशाहपुर में भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार नौगांवा सादात उपस्थित रहे ।