डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
4 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अमरोहा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय अल्हेदादपुर कलां में प्रभारी बीएसए मुकेश कुमार ने वृक्षारोपण किया। अन्य स्कूलों मेें भी वृक्षारोपण हुआ। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में भी वृक्षारोपण किया गया।
कंपोजिट विद्यालय अल्हेदादपुर कलां में प्रभारी बीएसए मुकेश कुमार संग वृक्षारोपण करने वालों में ग्राम प्रधान तेजवीर सिंह, पंकज राणा, विपिन चैहान, पवन कुमार, योगेंद्र सिंह, मनीष कुमार, रीता देवी, तरुण कुमारी आदि उपस्थित रहे।
आक्सीजन को वृक्ष लगाएंः डाॅ. जीपी सिंह
जेएस हिंदू इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है। ऑक्सीजन की कमी न रहे इसके लिए प्रत्येक को कम से कम एक एक वृक्ष लगाने चाहिए। प्रधानाचार्य ने अपने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विद्यालय में पौधे रोपित किये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. शिव शंकर यादव, डॉ. राजवीर सिंह यादव, काली चरण शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र कुमार शुक्ल, कुमेर सिंह, महिपाल आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी सहयोग किया।