डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने कहा कि आगामी 31 अगस्त को निकलने वाली भव्य रामडोल शोभा यात्रा को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर निकालने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।
धार्मिक आयोजनों पर कोरोना का साया
10 जुलाई को नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर में आयोजित श्री धार्मिक रामडोल कमेटी रजि. की बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने कहा कि हिंदू परंपराओं एवं मान्यताओं को जीवित रखने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों की आवश्यकता रहती है। जिससे लोगों की धार्मिक आस्था और विश्वास अधिक प्रगाढ़ होता है । इसी हिंदू धार्मिक पारंपरिक धरोहर को अमरोहा नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन रामडोल शोभायात्रा के रूप में प्रतिवर्ष निकालने की परंपरा रही है । जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं बड़ी शोभायात्रा के रूप में जानी जाती है। लेकिन दुर्भाग्यवश गत वर्ष से कोविड-19 के जानलेवा प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों एवं कार्यक्रमों पर विराम लगा हुआ है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष 31 अगस्त को रामडोल शोभायात्रा निकलना प्रस्तावित है । वर्तमान परिदृश्य में शासकीय गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस पारंपरिक शोभायात्रा को निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
इस मौके पर मौजूद रहे
मीटिंग में कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल ने गत वर्ष की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया एवं पुष्टि की जबकि कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया । बैठक की अध्यक्षता पंडित कपिल शर्मा ने संचालन महामंत्री मनोज अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के अजय चतुर्वेदी, विवेक उर्फ विक्की शर्मा, मनु शर्मा एडवोकेट, देव गौतम, रिशु दीक्षित, सचिन त्रिवेदी, संजय गर्ग, पंकज जिंदल, राज शर्मा,सुभाष शर्मा, विकास त्रिवेदी, डा. महेश चंद शर्मा, डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, डाॅ. गंगाशरण वाष्र्णेय, अनुज शर्मा, वेद प्रकाश अग्रवाल, वासु दीक्षित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।