डॉ. दीपक अग्रवाल
ऋषिकेश/उत्तराखंड (सनशाइन न्यूज)
सुश्री रेखा दत्ता के परिजनों ने करा नेत्रदान/लायंस क्लब में नेत्र दान कराने में लगाया दूसरा शतक समाज में उपहास से बेपरवाह अपने मिशन में जुड़े रामशरण चावला और गोपाल नारंग को अपने मिशन में कामयाबी मिल रही है दोनों मित्र नेत्रदान जागरूकता अभियान में अब तक 200 लोगों का नेत्रदान करा चुके हैं।
आर्य नगर निवासी सुश्री रेखा दत्ता का गत मंगलवार निधन हो गया था नेत्रदान से जुड़े अरविंद माटा ने उनके परिजनों से स्वीकृति लेकर नेत्रदान महादान की टीम को सूचित किया। उनकी सूचना पर नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने एम्स आई बैंक की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम को अशोक कालरा के साथ उनके निवास पर भेजा व नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया।
नेत्रदान महादान (हरिद्वार ऋषिकेश) रामशरण चावला ने बताया कि यह उनका 200 वां सफल प्रयास है जो कि निरंतर चलता रहेगा , अभियान के प्रारंभ में काफी दिक्कतें आई थी व समाज में मजाक भी उड़ाया गया। पहले एक एक व्यक्ति को समझाना मुश्किल था लेकिन वर्तमान में समाज नेत्रदान के प्रति जागरूक हुआ है अब उन्हें समझाना नहीं पड़ता अपितु लोग स्वयं ही नेत्र दान के लिए संपर्क करते हैं ।नेत्रदान का दूसरा शतक बनाने में एम्स आई बैंक ,निर्मल आई बैंक ,जॉली ग्रांट आई बैंक के साथ-साथ राकेश रावल ,मधुसूदन अनिल कक्कड़, प्रिंस मनचंदा, विनय भाटिया, बिंदिया भाटिया अश्वनी विश्वकर्मा ,रघुवीर तड़ियाल का सराहनीय सहयोग मिला।