डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
26 जुलाई 2021 को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में धनौरा तहसील के माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण किया। प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का हाल जाना तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल में उनके साथ जिला मंत्री अतुल कुमार शर्मा तथा जिला संयुक्त मंत्री बालक राम चौपड़ा थे।
शिक्षकों से समस्याएं जानीं
संगठन के जनता इण्टर कॉलेज मूंढाखेड़ा, किसान इण्टर कॉलेज खाद गूजर, शिव इण्टर कॉलेज गजरौला, ज्ञान भारती इण्टर कॉलेज गजरौला, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज धनोरा, श्री गांधी इण्टर कॉलेज धनौरा गए। शिक्षकों से मुलाकात की, उनसे हालचाल पूछा। शिक्षकों से उनकी समस्या पूछी। इस पर शिक्षकों ने संगठन को बताया कि उनके चयन वेतन मान, अवशेष एरियर आदि के प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लम्बित हैं।
समस्याओं के समाधान का आश्वासन
जिलाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि शीघ्र की जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जाएगा। शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा।
इस अवसर पर तेज सिंह, महेश कुमार, महेंद्र सिंह, कावेन्द्र सिंह, जयदेव चौहान, अनिल कुमार, नरेश सिंह, अनिल राणा, चन्द्र पाल सिंह, अवलोक मोहन, सुधाकर सिंह, महेश उपाध्याय, दयानन्द, ज्ञानेंद्र सिंह आदि रहे।’