डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, धनौरा विधायक राजीव तरारा, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष ऋषि पाल नागर, अमरोहा ब्लॉक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम का आयोजन किया गया।
सीएम की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की अपील
जिसमें जनपद अमरोहा से कुल आठ प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जो अलग अलग जिलों के लिये शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन दिये गए च्वाइस के आधार पर किया गया है इसमे 02 प्रवक्ता व 06 सहायक अध्यापक हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में किये गए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम का लाइव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया जिसे उपस्थित सभी अधिकारियों जप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। सीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की अपील की।
शिक्षा को बेहतर बनाएंः राजीव तरारा
इस अवसर पर विधायक राजीव तरारा ने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाए जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके आप लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला है। सभी शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे ताकि पूरे विद्यालय में सकारात्मक माहौल बच्चों को मिल सके और बच्चों को सही मार्ग व दिशा मिल सके ।
निष्ठा से करें शिक्षणः डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का समाज मे क्या महत्व है यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है शिक्षा के क्षेत्र में आने से उनकादायित्व बढ़ जाता है आप कई पीढ़ियों को सुधार कर सकते हैं आप सब को अपना दायित्व निष्ठा ईमानदारी से करना होगा कार्य करने से खुद अपने को संतोष मिलता है यह सराहनीय कार्य है जो बच्चे पढ़ेंगे वह आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।