डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मुरादाबाद आयोजित बैठक से लौटते समय हुए एक्सीडेंट मंे अमरोहा के जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार घायल हो गए थे। उनकी बांयी आंख का आप्रेशन हुआ। एक नस डैमेज भी हो गई है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को दोपहर बाद जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार और राजकीय इंटर कालेज अमरोहा के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा ऊमरी चौराहे के पास मुरादाबाद से लौटते समय गाड़ी के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण घायल हो गए थे। गाड़ी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का कर्मचारी मनोज चला रहा था। गाड़ी बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। दिनेश चिकारा आगे की सीट पर और जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार पिछली सीट पर बैठे थे।
तीनों घायलों का पहले कोठी खिदमतपुर मंे प्राथमिक उपचार कराया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक की आंख मंे अधिक चोट होने के कारण उन्हें जोया रोड स्थित शार्प विजन आई सेंटर पर लाया गया। यहां डॉ. पंकज बादल ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सीटी स्कैन व अन्य जांच के लिए जोया रोड पर ही स्थित पैनेसिया हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भेजा। यहां लिटिल स्कालर्स एकेडमी के प्रबंधक और हास्पिटल के ऑनर डॉ. गिरीश बंसल और निदेशक डॉ. चित्रक बंसल की निगरानी में उनके परीक्षण किए गए और दवा दी गई। सभी परीक्षण सामान्य रहे।
इसके बाद फिर शार्प विजन आई सेंटर पर डॉ. पंकज बादल ने उनकी आंख का आप्रेशन किया। जिविनि रामाज्ञा कुमार से आज मुलाकात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी आंख की एक नस डैमेज हो गई है। हाथ पैर में भी चोटें हैं अब स्थिति में पहले से सुधार है।