डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा 4 अगस्त को तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसील प्रशासन के अफसरों को राजस्व वसूली और स्वामित्व योजना में तेजी से लाये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वामित्व योजना की प्रगति के सम्बंध में आ रही समस्यओं का निस्तारण कर प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के अवसर पर उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष , रिकार्ड रूम, संग्रह विभाग, भूलेख अनुभाग ,नजारत अनुभाग अहलमद फौजदारी राजस्व लिपिक रजिस्ट्री कार्यालय समेत अनेक अनुभगो का निरीक्षण किया। उन्होंने संग्रह विभाग में रखे अभिलेखों के व्यवस्थित ढंग से रखने, राजस्व वसूली बढ़ाने, मुकदमों समय से करने साफ सफाई कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवक्ता के साथ किया जाए । उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में पटलों पर भीड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिए ।
उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा शासन द्वारा जनसुनवाई का जो 10 से 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है उस समय तहसील में अवश्य उपस्थित रहें और दूर दराज से आ रहे पीड़ित लोगों की समस्यओं /शिकायतों को सुने और उनका निस्तारण करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विवेक कुमार तहसीलदार सदर अभय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।