डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के जोया ब्लॉक के ग्राम बदौनिया में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव में मिशन प्रेरणा की मोहल्ला पाठशाला में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता कम्पोजिट विद्यालय बदौनिया के छात्र-छात्राओं तनु और आशीष को एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पीएम व सीएम का लाइव उदबोधन सुना
गांव में अन्न महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव व अन्य गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के निर्देशन में एसआरजी अमरोहा के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए हेमा तिवारी शामिल हुई। ग्राम प्रधान बदौनिया और राशन डीलर द्वारा सुन्दर सज्जायुक्त पंडाल और कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लाभार्थियों हेतु बैठक व जलपान व्यवस्था की गयी थी। पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के लाइव उद्बोधन सुनने की व्यवस्था भी एलईडी टीवी के माध्यम से की गयी थी।एसआरजी हेमा तिवारी और कम्पोजिट विद्यालय बदौनिया की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सविता सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण लोकगीत के कलाकारों ने ईश वंदना और पीएम मोदी को समर्पित लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इस पर डॉ. ढिल्लो ने एक लम्बे अरसे बाद लोकरंग की मिठास महसूस करने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।
मिशन प्रेरणा संग अन्य योजनाआंे पर रोशनी
एसआरजी हेमा तिवारी ने ग्रामीणों को वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन प्रेरणा,आपरेशन कायाकल्प,कन्या सुमंगला योजना और ई-पाठशाला आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादवद्वारा शासन की अन्य योजनाओं यथा आयुष्मान योजना,आवास योजना,पेंशन योजना आदि के बारे में बताया गया।
अन्त में डॉ. ढिल्लो ने ओजस्वी उद्बोधन के साथ सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और लाभार्थियों को राशन वितरण कराया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक सविता सिंह संविलियन विद्यालय बदौनिया राशन डीलर पुष्पेंद्र कुमार ग्राम प्रधान सुधीर कुमार, ग्रामवासी जयवीर सिंह सोमवीर सिंह जगरूप सिंह, लेखराज सिंह भूप सिंह महकार सिंह, कमल सिंह नरेंद्र सिंह जसपाल सिंह पूर्व बीडीसी मेंबर राजवीर सिंह अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।