डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) जनपद अमरोहा ने 12 अगस्त को जिलाध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा रामाज्ञा कुमार को सौंपा।
जिविनि का निस्तारण का आश्वासन
शिक्षक नेताओं ने शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा शीघ्र निदान के लिए कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने राम सेवक प्रवक्ता राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज धनौरा और अरविंद कुमार केपी इण्टर कॉलेज शादपुर के चयन वेतन मान के प्रकरण तभी निस्तारित कर दिए। शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में रहे
प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री अतुल पंडित, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी डॉ. राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, उपाध्यक्ष दानिश हबीब खान, आसिम अब्बासी, बालक राम, डॉ. जसविंदर सिंह चीमा, एजाज हसन आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञापन में ये मांगें हैंः
ज्ञापन में श्रीमती विजय कौर सहायक अध्यापक सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर, श्री अरविंद कुमार, सहायक अध्यापक केपी इंटर कॉलेज शादपुर, राम सेवक प्रवक्ता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनौरा सहित अन्य लंबित चयन वेतनमान के प्रकरण निस्तारित कराने, केपी सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य/प्रवक्ता कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज अमरोह के सशर्त प्रधानाचार्य का कार्यभार छोड़ने के संबंध में पूर्व में पत्र द्वारा अवगत कराया गया था। उक्त के संदर्भ में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। कार्यवाही से अवगत कराने का कष्ट करें, वर्ष 2019 एवं 2020 के मूल्यांकन की अवशेष धनराशि अभी तक अप्राप्त है। निदेशालय को मांग पुनः प्रेषित करते हुए शीघ्र भुगतान कराया जाए, केपी इंटर कॉलेज शाहपुर के प्रवक्ता मुकेश बाबू के वेतन के अंतर का अवशेष (20 माह का फरवरी 2019 से अक्टूबर 2020 तक रुपए 194000 लगभग) अनुमन्य हेतु प्रेषण, सुरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज, पतई खालसा का प्रकरण। समाचार पत्र एवं व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशों की खुली अवहेलना कर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं हैं। उन्हें शीघ्र ही उच्च न्यायालय एवं विभागीय आदेशों का पालन कराकर कार्यभार ग्रहण कराया जाये, शासन के आदेशानुसार दिनांक 16 अगस्त से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए 50ः उपस्थिति के साथ दो पालियों में प्रातः 8ः00 से 12ः00 बजे तथा 12ः30 से साय 4ः30 बजे तक विद्यालय खोलने के आदेश हैं। इस संबंध में विद्यालय किस तरह संचालित होंगे, शिक्षक किस तरह पाली अनुसार विद्यालय आएंगे। स्थिति स्पष्ट करने की कृपा करें, शासनादेश के अनुसार कक्षा 10 उर्त्तीण परीक्षार्थियों को 1 सप्ताह में कक्षा 11 में प्रवेश/ पंजीकरण कराने के शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, इसके अतिरिक्त कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के आगामी कक्षा में प्रोन्नत किए गए छात्रों का प्रवेश/पंजीकरण दिनांक 17 अगस्त 2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। दिनांक 16 अगस्त 2021 से विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं तो ऐसे में दिनांक 17 अगस्त 2021 तक अपना पंजीकरण किस प्रकार करा सकेंगे, जिसका व्यवहारिक रूप से पालन करना संभव प्रतीत नहीं होता है। अतः विनम्र अनुरोध है कि प्रवेश/पंजीकरण की तिथि को संशोधन हेतु विभागीय कार्यवाही कराने की कृपा करें, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज गजरौला के स्टाफ का माह जुलाई 2021 का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उनका वेतन शीघ्र दिलाने की कृपा करें, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज गजरौला की व्यवसायिक शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा सागर का माह फरवरी 2020 का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। उक्त माह का वेतन निर्गत कराने का कष्ट करें।
जनता इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा के सहायक अध्यापक डॉ योगेश कुमार के वेतन निर्धारण में विसंगति है। इनका वेतन निर्धारण कराकर वेतन दिलाने की कृपा करें।