डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षक दिवस पर इतिहास रचते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के निर्देशन में अमरोहा जिले में 175 टीचर्स को सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में हुआ आयोजन
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अध्यापिका एवं विकलांग बच्चों के लिए काम करने वाले विशेष अध्यापकों को सम्मानित किया गया। समारोह का उदघाटन सरस्वती मां की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अपर्ण कर प्रारम्भ किया गया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नमन
उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समारोह का उदघाटन डीसी एनआरएलएम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। सभी उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अध्यापकों ने अपने अपने विद्यालयों में विकास कार्याें के बारे में अपनी प्रस्तुति दी।
अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि हमारे जनपद अमरोहा के सभी अध्यापकों ने मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकल्प एवं बच्चों के नामांकन में वृद्धि की। इस कारण आप सभी अध्यापकों का चयन सम्मानित करने हेतु किया गया। समस्त अध्यापकों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षक संघ के पदाधिकारी गणों ने भी अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने सभी शिक्षकों की भूमिका पर तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में लगातार इसी प्रकार काम करने हेतु प्रेरित किया।
बीएसए ने बीईओ संग अन्य सम्मानित किए
इस सम्मान समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों एवं कार्यालय के स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सहायता प्राप्त विद्यालयों से भी दो शिक्षकों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। बड़ी बात तो यह है कि बीएसए चंद्रशेखर ने अपने वाहन चालक धर्म सिंह को भी सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने सभी को सम्मान देने का प्रयास किया जो प्रशंसनीय है।
सबसे पहले यतीन्द्र कटारिया का हुआ सम्मान
समारोह में सबसे पहले राज्य पुरस्कार से सम्मानित यतीन्द्र सिंह कटारिया, एस आर जी हेमा भट तथा समस्त विकास खण्डों के 15-15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, शिक्षक संघों के पदाधिकारी व अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समारोह में आए समस्त अध्यापकों एवं शिक्षक संघों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
शिक्षक विधायक का भी सम्मान
बीएसए चंद्रशेखर और उनके स्टाफ ने शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो को भी सम्मानित किया। शिक्षक विधायक ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनके योगदान पर रोशन डाली।