डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले के ब्लाक जोया की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आयशा बी ने शिक्षक दिवस पर महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत 35 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
बीआरसी नारंगपुर में हुआ कार्यक्रम
5 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी नारंगपुर मंे किया गया। सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल अर्पित किए गए समारोह का उदघाटन श्रीमती आशा बी द्वारा किया गया। बीईओ ने कहा कि गुरु शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं ज्ञान के दीप को प्रज्वलित कर ज्ञान के अंधकार को दूर करते हैं शिक्षक समाज का आईना होता है सभी शिक्षकों को मेहनत से कार्य करना चाहिए मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वाबलंबी बनाने की प्रेरणा दी।
किसी का शोषण करो मत अपना होने मत दो
उन्होंने कहा कि हमें किसी का शोषण नहीं करना चाहिए और अपना शोषण होने नहीं देना चाहिए। बालिकाओं को यही सीख देनी चाहिए।
संचालन एसआरजी श्रीमती हेमा तिवारी ने किया । सम्मानित होने वालों में विशाखा सिंह, ममता रानी, कविता शर्मा ,आशु रानी, शाइस्ता परवीन, फरहीन फातमा, रेनू चौधरी, अंजू रानी, रूमाना शमीम, शैलजा यादव, मेहजबीन बानो आदि शामिल रहीं।