डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के जिला प्रभारी विकास अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विकास योजनाओ पर प्रकाश़ डालते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण हुआ है।
15 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन कार्ड
यह विचार उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि 30 सितंबर को भाजपा कार्यालय जोया रोड अमरोहा पर आत्मनिर्भर भारत शक्तिशाली भारत के अंतर्गत आयोजित जिला संगोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि ग़रीब कल्याण योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन कार्ड दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में 23 लाख लोगों को भरण पोषण हेतु रु 1000 प्रति के हिसाब से 230 करोड़ की धनराशि दी गई । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री इंद्रपाल बजरंगी ने कहा कि आज देश विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं।
जिला अध्यक्ष ऋषि पाल नागर ने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान भाजपा में मिलता है बाक़ी अन्य दलों में कार्यकर्ता का सम्मान नहीं है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर सभी प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित थे। इस अवसर पर महामंत्री पूरन सिंह सैनी, राकेश वर्मा, अभिनव कौशिक चंद्रा भान भारती मयंक, कैलाश त्यागी, कृष्णा कुमार, नरेन्द्र राणा, पवनीत कुमार, पिंटू भाती, अनुज औलख, राम निवास, रामअवतार कश्यप, प्रेम सैनी, राजीव चौहान, गीतेश अग्रवाल, संजय शर्मा, सुरेंद्र गुजर, सोनू ,विजयवीर सिंह, कमल सिंह, चौधरी भूप सिंह, विनीता सैनी, राम निवास गोला, धर्मेंद्र चौहान, पुष्कर लाल गुप्ता, एनके गर्ग, हरिओम अग्रवाल, तिलकराज चौहान, अवनीशरण बंसल, आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता ऋषिपाल नागर ने की। संचालन मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने किया ।