डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है कि स्कूलों में किताबें न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला को स्कूलों में बीडीओ के माध्यम से किताबांे का सत्यापन कराने के आदेश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
30 सितंबर को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बिंदुवार जानकारी ऑपरेशन कायाकल्प, समावेशी शिक्षा ,मानव संपदा पोर्टल, मध्यान्ह भोजन योजना , प्रेरणा मिशन , जिला एवं विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने सभी पैरामीटर में प्रगति न होने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बीईओ गंगेश्वरी को प्रतिकूल प्रविष्टि
जिलाधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी से मिशन प्रेरणा की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए बताया गया कि कोई भी प्रगति नहीं हो पा रही है विद्यालय शाम होते ही शराब का अड्डा बन जाते हैं इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से चार्ज सीट दाखिल करने व बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं।
डीपीआरओ को चेताया
जिलाधिकारी ने बालक बालिका के लिए अलग मूत्रालय बनाए जाने की प्रगति पर जिला पंचायत राज अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में बालक बालिकाओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द हो जानी चाहिए इसमें प्राथमिकता पूर्वक कार्य करा दिया जाए यदि धनराशि की कमी है तो शासन से पत्राचार के माध्यम से धन राशि की मांग कर कार्य को पूर्ण कराया ।
अफसर विद्यालयों का निरीक्षण करें
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से रसोइयों के मानदेय के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक रसोइयों को समय पर मानदेय मिल जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के लिए लगाए गए अधिकारियों की समीक्षा करने पर निर्देश दिया कि प्रत्येक अधिकारी जिसकी ड्यूटी विद्यालय के निरीक्षण में लगाई गई है वह समय निकालकर विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करें।
सीडीओ को किताबांे के सत्यापन के आदेश
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ब्लॉक वार प्रत्येक विद्यालय में किताबों के उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि प्रत्येक विकासखंड के विद्यालयों में बच्चों के किताबे पहुंच गई हैं जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कल ही सभी विद्यालयों का बीडीओके माध्यम से सत्यापन कराया जाए और यदि किसी भी विद्यालय में किताब नहीं पहुंची है तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।