डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने बच्चों को बीमारियों से बचाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को बीमारियां जल्दी घेर लेती हैं।
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य संचार को बेहतर बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में अमरोहा में बिजनौर रोड स्थित रीगल 77 होटल में किया गया।
कुपोषण उन्मूलन को विभिन्न योजनाएं
इस मौके पर डीएम बाल कृष्ण त्रपाठी ने बताया कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है जिससे निपटने के लिए शासन द्वारा अनेक प्रकार की योजनाए संचालित की जा रही हैं। सभी योजना के पीछे का मुख्य उद्देश्य कुपोषण उन्मूलन है जिसमंे स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्य विभागों को भी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा के साथ निर्वाह करनी होगी। कुपोषण उन्मूलन के लिए बहुत ज्यादा मंहगी साग सब्जी या फलों को खाने की आवश्कता नहीं है इसके लिए केवल अपने क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध होने वाली साग सब्जी और मौसमी फलों से भी अपनी जरूरत के लिए पोषक तत्व आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
कुपोषण उन्मूलन को जागरूकता जरूरीः ढिल्लो
शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने बताया कि कुपोषण उन्मूलन के लिए जन समुदाय का जागरूक होना बहुत जरुरी है। कुपोषण का एक महत्वपूर्ण कारण जानकारी का अभाव भी है। किशोर और किशोरियों को कुपोषण से बचाने के लिए किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
सीडीओ चंद्रशेखर का टीकाकरण पर बल
मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण के साथ आयरन और कैल्शियम की गोलियों के सेवन के साथ साथ उचित और पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में पांच रूपये का भुगतान किया जाता है। एनीमिया से बचाने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1400 और नगरीय क्षेत्र में एक हजार रूपये की राशि दी जाती हैं।
प्रचार-प्रसार की अपील
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूनम, संजीव सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी और रवि प्रकाश पोषण मंडल समन्वयक यूनिसेफ ने कुपोषण उन्मूलन के विषय पर विस्तृत जानकारी देकर जन समुदाय की समझ को विकसित करने के लिए मीडिया के माध्यम से सघन प्रचार प्रसार करने की अपील की।