डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जनपद अमरोहा में श्याम ग्रामोद्योग संस्थान अलीगढ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में अनियमिताएं मिलने पर कई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अनुपस्थित चार कर्मचारियांे का एक दिन का वेतन काटा गया है।
दो सितंबर को डीएम ने आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डेन से बिन्दुवार जानकारी ली।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण हेतु भोजन ,कपड़ा, आवास ,पुरुष एवं महिलाओं के लिये अलग-अलग रहने की व्यवस्था ,अलग अलग शौचालय प्रवेश हेतु लाभार्थी का आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र रसोई में भोजन की गुणवत्ता , स्टोर रूम में आटा चावल दाल तेल की गुणवत्ता उपस्थिति पंजिका सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नहीं दे पाएं जवाब
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी से आवश्यक विन्दुओ पर जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने की चेतावनी दी । कहा कि समय समय पर निरीक्षण किया जाय और कार्य की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
मीनू के मुताबिक भोजन नहीं
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मीनू के अनुसार आश्रितों को भोजन न मिलने पर कड़ी नाराजगी वृद्ध आश्रम की वार्डेन पर व्यक्त की और कहा कि जो मीनू में दिया गया है उसी के अनुसार भोजन व नाश्ता दिया जाना चाहिए जो भी भोजन व नाश्ता दिया जाए वह गुणवत्ता परक हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जल्द ही मेरे द्वारा पुनः निरीक्षण किया जाएगा ।
41 की उपस्थिति मौके पर 33
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका चेक करने पर जिलाधिकारी ने पाया कि 60 व्यक्ति का पंजीकरण किया गया है जिसमें 41 व्यक्ति ही प्रजेंट पाए गए हैं बाकी पंजिका में अनुपस्थित पाए गए लेकिन जिलाधिकारी द्वारा वृद्धाआश्रम में भौतिक सत्यापन करने पर केवल 33 व्यक्ति ही मौके पर पाए गए हैं इस पर जिलाधिकारी ने संस्था के वार्डन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
4 कर्मचारी अनुपस्थित
स्टॉफ रजिस्टर के निरीक्षण करने पर पाया कि 16 के सापेक्ष 12 उपस्थित पाए गए चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए हैं ।
150 की क्षमता पर बेड गायब
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम चला रहे है संस्था के प्रतिनिधि जितेंद्रकुमार से वृद्धाश्रम की क्षमता के बारे में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षमता के अनुसार किराये का भुगतान किया उनके द्वारा बताया जा रहा है वृद्धाश्रम में 150 बेड की क्षमता है लेकिन मौके पर क्षमता के अनुसार बेड उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुये क्षमता के अनुसार किराया देने के निर्देश जिला समाजकल्याण अधिकारी को दिये ।
बीमारों की परवाह नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धाश्रम में जो व्यक्ति अस्वस्थ है उनका तुरंत इलाज होना चाहिए निरीक्षण के दौरान ऐसे व्यक्ति मिले जिनकी हालत गंभीर थी ऐसे में जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने संस्था के राशन स्टोर रूम में आटा दाल चावल तेल की गुणवत्ता को परखा कहा कि ओरिजिनल कंपनी के द्वारा राशन सामग्री क्रय किया जाय ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।