डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उच्च प्राथमिक विद्यालय दाऊद सराय, विकास क्षेत्र-अमरोहा में मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा अन्य स्कूलों में भी मीना का जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया गया।
केक काटकर मनाई खुशी
इस मौके पर विद्यालय की सभी बालिकाओं एवं बालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने उत्साह भरे माहौल में मीना के रूप में पावर एंजेल कक्षा-8 की छात्रा रीफा द्वारा केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया।
मीना सामाजिक कुरीतियांे पर करती चोट
सुगमकर्ता श्रीमती रजनी रानी ने मीना के जन्मदिन मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीना यूनीसेफ द्वारा प्रायोजित एक काल्पनिक चरित्र है जिसको 24 सितंबर 2004 को रेडियो टीवी पर ’मीना की दुनिया’ कहानी के रूप में प्रसारित किया गया। इसलिए हर वर्ष इसी दिन मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। मीना का चरित्र चित्रण एक 9 साल की बालिका के रूप में किया गया है, जो ’बालिका शिक्षा’ और बालिकाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए आवाज उठाती है तथा समाज में फैली कुरीतियों जैसे लिंगभेद, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम व धार्मिक अंधविश्वास आदि को जड़ से खत्म करने के लिए बालिकाओं को तैयार करती है।
इस अवसर पर मुआजज हसनैन, वरण सिंह, दुष्यंत सिंह रवि, प्रशांत कुमार व राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।