डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने स्वीप के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचक साक्षरता क्लब की स्थापना करने के आदेश जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को दिए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचक साक्षरता क्लब की स्थापना करके सूची उपलब्ध करानी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय में मतदाता जागरूकता का कार्य कराने हेतु निर्वाचक साक्षरता की स्थापना की जानी
है। इस क्लब में एक अध्यापक एवं जागरूक छात्रों को नामित किया जाना है, जो स्वीप के अन्तर्गत सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करायेंगे।
स्कूल कालेजों में निर्वाचक साक्षरता क्लब गठित करने के आदेश
