डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रयागराज की साहित्यिक संस्था गुफ़्तगू की तरफ से 19 सितंबर को हिन्दुस्तानी एकेडमी इलाहाबाद में अकबर इलाहाबादी की 100वीं पुण्य तिथि मनाई गई। यहां अंदाज़ अमरोहवी को अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान- 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पुस्तक ‘सदी के मशहूर ग़ज़लकार’ का विमोचन
दो सत्रों के आयोजन में अकबर इलाहाबादी को समर्पित 656 पेज की पुस्तक ‘सदी के मशहूर ग़ज़लकार’ का विमोचन हुआ, इस पुस्तक में देशभर के बशीर बद्र मुनव्वर राना, राहत इंदौरी आदि सहित 130 ग़ज़लकार सम्मिलित किए गए हैं। इनमें अंदाज़ अमरोहवी का नाम भी शामिल किया गया और इन की 10 ग़ज़लें भी सदी के मशहूर ग़ज़लकार ग़ज़ल संग्रह में प्रकाशित की गई हैं। इस दौरान संगोष्ठी, विमोचन और मुशायरे का आयोजन भी किया गया , इसमें देशभर के 100 से अधिक शायर शामिल हुए । इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी गुफ़्तुगू के सम्पादक, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. असलम इलाहाबादी, मुख्य अतिथि जस्टिस अशोक कुमार (अध्यक्ष-राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग),वक्ता रविनंदन सिंह, डॉ. ताहिरा परवीन, डॉ. मोहम्मद शाहिद ख़ान (फतेहपुर) के मुबारक हाथों से सेकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंदाज़ अमरोहवी को अकबर इलाहाबादी स्मृति सम्मान- 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
आओ चलो बिखेरे मुहब्बत इधर उधर
अन्दाज़ अमरोहवी ने अपनी ग़ज़ल को पेश करते हुए कहा कि
फैली है इस जहान में नफरत इधर उधर
आओ चलो बिखेरे मुहब्बत इधर उधर
इस पर उन्हें खूब वाहवाही मिली
अकबर इलाहाबादी के बारे में अंदाज़ अमरोही ने कहा कि भले ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया हो लेकिन अकबर इलाहाबादी रहती दुनिया तक इलाहाबादी ही रहेंगे कोई भी सियासत कोई भी समाज अकबर इलाहाबादी का नाम नहीं बदल सकता कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. असलम इलाहाबादी ने की और संचालन मनमोहन सिंह तन्हा ने किया। शाहनवाज़ अन्दाज़ अमरोहवी को अवार्ड मिलने पर उनके दोस्तो में खुशी की लहर है और मुबारकबादी का सिलसिला जारी है।