डॉ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देशभर में अपने कार्यकर्त्ताओं के लिए आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का अगला चरण प्रारम्भ किया, ताकि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर आने पर वे लोगों की सहायता कर सकें। देश में किसी भी प्रकार की आपदा हो संघ के स्वयंसेवक अपनी भूमिका में आजाते हैं।
मुरादाबाद संघ कार्यालय मंे हुआ आयोजन
इसी क्रम में 5 सितंबर को गाँधी नगर, मुरादाबाद स्थित संघ कार्यालय में मुरादाबाद महानगर एवं मुरादाबाद जिले के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया गया। कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दो सत्रों के प्रशिक्षण में मुरादाबाद महानगर एवं जिले के अलग-अलग सत्रों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।
दो सत्रों मंे हुआ प्रशिक्षण
दो सत्रों के इस प्रशिक्षण के उदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये स्वयंसेवक अभी से योजना बनाकर बस्तियों तक पहुँच जायँ। संकट के समय स्वयंसेवक अपनी भूमिका स्वयं निश्चित करता है जैसी की आशंका है यदि ऐसी कोई स्थिति आयी तो हर गली-मोहल्ले तक हमारा प्रशिक्षित स्वयंसेवक उपस्थित होगा वह अपने-अपने क्षेत्र में समाज में हर वर्ग की सहायता के लिये उपलब्ध होगा।
भूमिका से परिचित कराया
उन्होंने कोरोना के लक्षण, प्रारम्भिक उपाय, प्राकृतिक उपचार, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु योग, आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अभिभावकों की भूमिका का विस्तार से वर्णन किया।
द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण देते हुये विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन ने कोविड-19 से जुड़ी सुरक्षा, सतर्कता, नियंत्रण, प्रबंधन, टीकाकरण के सम्बन्ध समाज में व्याप्त भ्रान्तियां, हाथ धोने, सेनिटाइजेशन, मास्क लगाने-बदलने में सावधानियां, सामाजिक दूरी, टेम्प्रेचर, ऑक्सीमीटर का प्रयोग, प्रोनिंग और प्रोनिंग करते समय सावधानियाँ, स्टीम लेने के तरीके-सावधानियाँ, गृह एकांतवास (होम आइसोलेशन) में क्या करें व क्या न करें, आइसोलेशन सेंटर खोलने, उसका प्रबंधन, अपने कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से समझाया।
स्वयंसेवकों से जुटने का आह्वान
समापन भाषण में वरिष्ठ प्रचारक प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता अपनी भूमिका में आज से लग जायँ।
संचालन महानगर कार्यवाह सुरेन्द्र पाल सिंह ने किया। इस अवसर प्रमुख रूप से , विपिन चौधरी, गोविन्द राम, हर्ष तोमर, रवि पाण्डेय, संजीव चौधरी, अलोक कुमार, दिनेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, विवेक भटनागर, विकास गोयल, संजय भटनागर आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।