डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
ब्लॉक सभागार अमरोहा में 27 सितंबर को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच जनपद अमरोहा शाखा की बैठक आयोजित की गई। इसमें 5 अक्टूबर को निकलने वाली मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
जेएस कालेज से शुरू होगी रैली
बैठक की अध्यक्षता अनूप सिंह पैसल ने की। बैठक का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजीव सिंह, रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अतुल पंडित, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष धनौरा योगेश चौधरी, ब्लॉक मंत्री अमरोहा विवेक चौधरी, डीप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता एसके तिवारी एवं हंसराज, उर्दू वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान पाशा, संरक्षक तनवीर हसन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आफताब आलम, इनामुरहमान, नदीम अहमद, धनौरा ब्लॉक के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जोया ब्लाक के कोषाध्यक्ष रविराज, दिनकर कृषि विभाग के वेद प्रकाश आदि पदाधिकारियों ने 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार रखें ।
डीएम को देंगे ज्ञापन
सहमति बनी कि हिंदू डिग्री कॉलेज अमरोहा के ग्राउंड में 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे सभी संघों के पदाधिकारी सदस्य अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल, स्कूटर व स्कूटी लेकर पहुंचेंगे। 2.30 बजे मोटरसाइकिल रैली हिंदू डिग्री कॉलेज से होते हुए हाइडिल चौराहा से कोट चौराहा दानिशमंदन से होते हुए टीपी नगर चौराहा उसके बाद पुल के ऊपर से होते हुए कलेक्ट्रेट अमरोहा पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। सभी संघों के सभी पदाधिकारी 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों को हेलमेट और मास्क के साथ लेकर पहुंचे ।