डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
24 अक्टूबर को संयुक्त चिकित्सालय बछरायूं में मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा व जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यह ऑक्सीजन गैस प्लांट 1000 लीटर 01 मिनट में ऑक्सीजन गैस का निर्माण करेगा ।
कुशल प्रबंधन से कोरोना को मात
इस मौके पर विधायक राजीव तरारा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कुशल नेतृत्व एवं कुशल प्रबंधन के द्वारा कोरोना वायरस को मात देकर एक साहसिक प्रदर्शन किया जिसकी प्रशंसा डब्ल्यूएचओ द्वारा भी की गई। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कैसे शासन और प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों की मदद की गई यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विकास कार्यों को महत्ता दी जा रही है एवं उन्हें कुशल रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
पात्रों को योजनाओं का लाभ
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने ऑक्सीजन गैस प्लांट के उद्घाटन पर विधानसभा क्षेत्र धनौरा की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उक्त गैस प्लांट के कारण अब ऑक्सीजन गैस की कोई कमी नहीं होगी और यह कार्य पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर एवं विधायक राजीव तरारा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मेहनत एवं लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों उपलब्धियों एवं योजनाओं को जनपद के पात्र व्यक्तियों को प्रदान किया जा रहा है।
कोरोना टीका लगवाएं
जिलाधिकारी ने सब से अनुरोध करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें और अपने आसपास के सीएचसी एवं पीएससी या वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 का टीकाकरण करवाएं ताकि कोविड-19 को हराया जा सके। खुद वैक्सीनेशन कराने के साथ-साथ आसपास के लोगों को जागरूक करें और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।