डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज अमरोहा की ओर से अग्रसेन जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर समाज के कमजोर लोगों की सहायता का संकल्प लिया गया।
अग्रवाल धर्मशाला मंे हुआ कार्यक्रम
7 अक्टूबर को अमरोहा में आजाद मार्ग स्थित अग्रवाल धर्मशाला में गणेश और लक्ष्मी संग महाराजा अग्रसेन की आरती की गई। इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण हुआ। शुभारंभ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, संरक्षक डॉ. अनुपम गर्ग, सचिव सुलभ अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल एडवोकेट सहित सभी पदाधिकारियों ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी आरती करके की जिसके बाद लक्ष्मी माता की आरती हुई उसके पश्चात महाराजाधिराज श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की आरती हुई।
बेटी की शादी में करेंगे सहयोगः कुंवर विनीत
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने समाज को संदेश दिया की वह अग्रसेन महाराज जी द्वारा चलाए गए सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत उनके पद चिन्हों पर चलते हुए सेवा करने का संकल्प लेते हैं उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के जो भी निर्धन व्यक्ति अपनी बेटी का विवाह करने में असमर्थ होंगे उसके लिए अग्रवाल समाज आगे आकर उनकी शादी कराएगा और अगर वह चाहेंगे तो इसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी कोई अग्रवाल समाज का व्यक्ति अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति का इलाज कराने में असमर्थ है उसको किसी प्रकार की आवश्यकता है तो उसका इलाज कराने का भी अग्रवाल समाज संकल्प लेता है। उन्होंने कहा कि हम पहले अपने समाज का और अपने परिवार का ध्यान रखेंगे, क्योंकि यही सेवा का भाव महाराजा अग्रसेन जी ने सिखाया है उन्होंने कहा कि उनके राज्य में एक ईट और एक रुपए का चलन था जिसकी वजह से आज भी महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी युग प्रवर्तक माने जाते हैं।
अग्रसेन समाजवाद के पक्षधर थे
अन्य वक्ताओं ने कहा की महाराजा अग्रसेन समाजवाद के पक्षधर थे उनके अंदर करुणा एवं दया की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी उन्होंने अपने शासनकाल में हमेशा अपनी प्रजा का ध्यान रखा। महाराजा अग्रसेन जी के द्वारा ही अग्रोहा धाम की स्थापना की गई जो कि अपने समाज के लोगों का तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है। संरक्षक डॉ. अनुपम गर्ग आभार व्यक्त किया। अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर, बीडी अग्रवाल एडवोकेट, विनय प्रकाश आर्य, अभय आर्य, शंभू दयाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ. सरल राघव ,डॉ. पवन गर्ग, सिद्धार्थ अग्रवाल, अंबरीश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, हिरदेश गोयल, अमित मोहन गोयल, वरुण अग्रवाल नबाब, सुमित सरन, मनु कमल अग्रवाल, दीपक बंसल, डॉ. दीपक अग्रवाल पत्रकार, विनीत अग्रवाल पत्रकार, मनुज गोएल , अर्पण सिंघल , संजीव गोयल, दीपक अग्रवाल ढोलक वाले , अतुल गुप्ता, कपिल गुप्ता, वरुण गुप्ता, योगेश्वर दयाल, निशिन सरन , डॉ. मुकुल नबाब, कमल अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अनुज गोयल ,एनके गर्ग, डॉ. गीतेश अग्रसवाल, वंश अग्रवाल, आशुतोष मोहन गुप्ता, प्रांची अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, अंकित गोयल ,अनुभव गोयल, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।