डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज अमरोहा का एक प्रतिनिधि मंडल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिलाधिकारी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त होने की वजह से प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा/ प्रभात फेरी निकालने की अनुमति की मांग की गई है।
10 अक्टूबर को प्रस्तावित है शोभायात्रा
विदित है कि अग्रवाल समाज द्वारा प्रतिवर्ष परंपरागत रुप से बड़ी धूम-धाम से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाता है जिसके अंतर्गत महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा/ प्रभात फेरी भी निकाली जाती रही है । परंतु पिछले वर्ष करोना महामारी की वजह से उक्त शोभायात्रा / प्रभात फेरी नहीं निकली जा सकी थी ।
महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा /प्रभातफेरी इस बार 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रस्तावित है। जो कि प्रातः 8 बजे मोहल्ला कोट दिल्ली वालों के निवास स्थान से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गाे सब्जी मंडी, कोट चौराहा , शफात पोता,घेर मुनाफ, सर्राफा बाजार, कोतवाली होती हुई बड़ा बाजार स्थित श्री बाबा गंगानाथ जी के मंदिर पर जाकर समाप्त होगी।
शोभायात्रा का स्वरूप सीमितः कुंवर विनीत अग्रवाल
अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि समाज के लोगों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शोभा यात्रा/ प्रभात फेरी की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें क्योंकि ये प्रभातफेरी सुबह सुबह ही निकल जाती है और इसका स्वरूप भी बहुत विस्तृत नहीं होगा , अतः इस प्रभात फेरी को निकाले जाने में प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा की वो जिलाधिकारी के संज्ञान में मांग रख देंगे एवं शासन के निर्देशानुसार जो भी गाइडलाइन अग्रसेन शोभा यात्रा या प्रभातफेरी के संबंध में होगी उसी के अनुरूप अनुमति प्रदान करने के बारे में विचार किया जाएगा ।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि हमारी शोभायात्रा प्रभातफेरी के रूप में होती है एवं बाजार या सड़कों पर ज्यादा आवागमन से पहले ही हमारी शोभायात्रा निकल कर समाप्त भी हो जाएगी हम इसका स्वरूप बहुत ही सूक्ष्म रखेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि इसको निकलने की अनुमति मिल जाएगी ।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे
प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक अनुपम गर्ग अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, महामंत्री सुलभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल एडवोकेट ,रविराज सरन ,योगेश चंद्र सर्राफ, मुकेश चंद्र अग्रवाल, दीपक बंसल, मनुज गोयल, मनु कमल गुप्ता, विनीत अग्रवाल पत्रकार, अर्पण सिंघल, संजीव गोयल आदि लोग शामिल थे।