डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के विगत तीन साल के अवकाश रिकार्ड के सत्यापन का आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षक और शिक्षिकाओं के सभी प्रकार के अवकाश आन लाइन हो गए हैं और प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे हैं। लेकिन निरीक्षण में कई स्कूलों में मौजूद टीचर्स संबंधित का अवकाश संबंधी रिकार्ड नहीं दिखा पा रहे हैं अगर कोई अवकाश पर है तो उसका रिर्फेंस नंबर रजिस्टर में भी दर्ज होना चाहिए। अवकाश कितने दिन का लिया गया यह भी रजिस्टर में नहीं लिखा जा रहा है। कई प्रकार के अवकाशों में टीचर प्रेरणा पोर्टल पर अवकाश के लिए आवेदन करने से उसे लेने का हकदार नहीं हो जाता है जब तक वह स्वीकृत न हो।
बीएसए ने बताया कि टीचर्स के विगत पांच साल के अवकाशों का सत्यापन करने के आदेश बीईओ दिए गए हैं। स्कूल रिकार्ड, सर्विस बुक और प्रेरणा पोर्टल से उनका सत्यापन किया जाएगा।