डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मिनी स्टेडियम अमरोहा में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टाइगर सुपर किंग्स और रॉयल हंटर्स टीम ने प्रतिभाग किया। बीएसए चंद्रशेखर की टाइगर सुपर किंग्स टीम ने 84 रनों से मैच जीत लिया।
खेल प्रेमी बीएसए के नेतृत्व में उतरी टीम
टाइगर सुपर किंग्स अमरोहा की टीम में खेल प्रेमी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाएं। इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी लेखा विभाग की रॉयल हंटर्स टीम 20 ओवर में मात्र 102 रन पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार टाइगर सुपर किंग्स की टीम ने 84 रनों से विजय हासिल की। हिमांशु ने सर्वाधिक रन बनाए। जबकि बीएसए ने चार ओवर व दो विकेट लिए।
17 दिसंबर को मैराथन दौड़
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने दोनों ही टीमों को मैच में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने 17 दिसबर को 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ के आयोजन की घोषणा की तथा सभी को स्वस्थ एवं फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि अब हम विकास खंड स्तर पर भी अध्यापकों की टीम बनाएंगे तथा आने वाले समय में विकास खंड स्तर की टीमों के बीच मैच कराकर जनपद स्तर पर भी इस प्रकार के क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मैच में चमन कुमार एवं रोहित चंदेल ने अंपायरिंग की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार गौड़, प्रिंसी, पवन कुमार, जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, मनोज कुमार ,सतेंद्र सिंह ,सत्यवीर सिंह, अध्यापक शाहनवाज सैफी, गजेंद्र सिंह, मुनव्वर खान, नाजिम , तथा समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्टाफ एवं लेखा विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।