डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमरोहा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील नागर ने शिक्षकों से 4 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहंुचने का आह्वान किया।
कलेक्ट्रेट पार्क मंे हुई बैठक
एक अक्टूबर को संगठन की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के पार्क में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक जगत सिंह चौहान ने की। जिला अध्यक्ष सुशील नागर ने बताया की 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे के आह्वान पर बेसिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की मांगों के संबंध मे ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों से अपील की है कि वे 4 अक्टूबर को अपराह्न 3.15 बजे जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर ज्ञापन देने में अपना अहम योगदान दें। जिला मंत्री जयवीर सिंह ने भी शिक्षकों से 4 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचने का आह्वान किया है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मांडलिक मंत्री सत्यपाल सिंह जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विकास चौहान,एसएस-एसटी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह जिला उपाध्यक्ष अमित चंद सिंह जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार ब्लॉक मंत्री जोया कय्यूम अली विजेंद्र सिंह धनीराम सिंह धर्मेश कुमार कुलदीप कुमार सर्वेश कुमार आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।