डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि अमरोहा में शिक्षा की अलख जगाने में साहू जगदीश सरन की अहम भूमिका है।
10 अक्टूबर 2021 को जेएस हिन्दू (पीजी) कालेज में आयोजित संस्थापक दिवस समारोह मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर सन् 1898 को अमरोहा में जन्मे श्रद्धेय साहू जगदीश सरन जी सच्चे अर्थों में एक निष्काम कर्मयोगी थे। वे आजीवन लोकोपकार के लिए, विशेषकर शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित रहे। ऐेसे महापुरुष निश्चय ही समाज को एक नई दिशा देते हैं।
अमरोहा जगदीश सरन का ऋणीः ढिल्लो
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि साहू जगदीश सरन एक युग प्रवर्तक महामानव थे। उन्होंने सन 1960 में नगर में जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नींव रखकर शिक्षा की अलख जगाई। पूरा क्षेत्र आज उनका ऋणी है।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय मालीवाल, प्रबंध समिति मंत्री योगेश कुमार जैन, डॉ. महताब अमरोही ने भी विचार व्यक्त किए। कवि विमल किशोर वंदेमातरम ने काव्य पाठ किया तथा छात्रा ऐश्वर्या, बबली व अपूर्वा ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।
मनमोहन व हरेंद्र की पुस्तकों का विमोचन
इस अवसर पर साहू जगदीश सरन जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित एक परिचय पत्रक भी वितरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीबी बरतरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. मनमोहन सिंह तथा डॉ. हरेंद्र कुमार द्वारा संपादित एवं लिखित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
राष्ट्रकल्याण यज्ञ का आयोजन
संस्थापक दिवस समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रकल्याण यज्ञ के साथ हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा वैदिक विद्वान आचार्य सामेश शास्त्री रहे। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष- संजय मालीवाल, मंत्री-योगेश कुमार जैन, उमेश कुमार गुप्ता, व प्राचार्य डॉ. वी.बी.बरतरिया आदि यजमान रहे।
इस अवसर पर साहू जी की प्रतिमा तथा साहू जी सहित महाविद्यालय की स्थापना से जुडे़ सभी विशिष्ठ जनों के चित्रों पर माल्याणर्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
समारोह में गिरीश कुमार अग्रवाल, डॉ. पी. के. जैन, सिद्धार्थ जैन, अनिल स्वरूप टंडन, शरद कुमार जैन, हरीश अरोड़ा, यश जैन, देवेश कुमार बाहेती, सुरेश कुमार विरमानी, मनोहर लाल आर्य, नत्थू सिंह, वीरेंद्र पाठक, डॉ. सुमन गुप्ता, नरेंद्र कांत गर्ग, देवेंद्र गोयल, हरिओम अग्रवाल, हरिओम माहेश्वरी, डॉ. संजय शाही, डॉ. अनिल रायपुरिया, डॉ. बीना रुस्तगी, डॉ. निखिल दास, डॉ. मनन कौशल, डॉ. वीर वीरेन्द्र सिंह, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. पवन गेरा, डॉ. बबलू सिंह, डॉ. संयुक्ता चौहान, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. आभा सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. नवनीत विश्नोई, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. अरविंद शास्त्री, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. विकास मोहन श्रीवास्तव, राहुल मोहन माहेश्वरी, डॉ. मनीष टंडन, डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, डॉ. गीतेश अग्रवाल व मयंक अरोड़ा आदि सहित प्रबन्ध समिति एवं साधारण सभा के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे। संचालन डॉ. अशोक कुमार रुस्तगी ने किया। अन्त मंे प्राचार्य डॉ. वीबी बरतरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ढिल्लो को मांग पत्र दिया
संस्थापक दिवस के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर रोहिलखंड विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित योजना में कार्यरत प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपना मांग पत्र शिक्षक विधायक डॉ हरिसिंह ढिल्लो को सौंपा।