डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने क्रेडिट आउटरीच व मेगा लोन मेला कैंप में लाभार्थियों को लोन का सदुपयोग करने की सीख दी।
22 अक्टूबर को शिवानी बैंकट हॉल अमरोहा में लीड बैंक केनरा द्वारा आयोजित क्रेडिट आउटरीच व मेगा लोन मेला कैंप का जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने फीता काटकर दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।
डीएम ने किया स्टालों का अवलोकन
जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह ग्रामोद्योग उपायुक्त उद्योग विभाग प्रथमा बैंक एसबीआई इंडियन बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक व अन्य सभी बैंकों द्वारा लगाए गए मेला कैम्प के स्टालों का एक-एक करके अवलोकन किया और उनके द्वारा अभी तक किन-किन योजनाओं के तहत कितना लोन सेन्सन किया गया है किन-किन योजनाओं में आवेदन लंबित हैं संबंधित जानकारी ली।
29 करोड़ का लोन कैम्प के माध्यम दिया
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि मेगा लोन कैंप आयोजित कर लोगों को लोन दिया जा रहा है। लोग इस लोन के द्वारा रोजगार स्थापित कर सकेंगे जिससे उनकी बेरोजगारी दूर होगी। कहा कि आज इस लोन कैंप मेला के तहत लगभग 29 करोड़ का लोन लोगों को आज वितरण किया जा रहा है जिसमें 19 करोड़ केवल प्रथमा बैंक का है जो कि 1055 लोगों को दिया जा रहा है 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अभी तक 106.34 के लोन स्वीकृत किये जा चुके हैं किंतु आज इस कार्यक्रम में 29 करोड़ का लोन कैम्प के माध्यम दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि इतना बड़ा लोन सरकार द्वारा लोगों को रोजगार लगाने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के लिये यह ऋण दिया जा रहा है उसका पूरी ईमानदारी से सदुपयोग करेंगे तो अवश्य ही आय बढ़ेगी और आप अपने परिवार का भरण पोषण व सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे। जनपद अमरोहा उद्योगों के क्षेत्र में अन्य जनपदों से बेहतर है यहां रोजगार व उद्योग क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं।
डीएम का मार्केटिंग का भरोसा
डीएम ने कहा कि उद्योग के लिए मार्केटिंग की समस्या होती है आपको परेशान नहीं होना है आप उत्पाद करिए हम मार्केटिंग के लिए सक्रिय योगदान करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक लाभार्थी सुदेश कुमार को वेन्यू कार की चाबी वितरित की। इसी प्रकार इस लोन मेले में कृषि कार्य के लिए 242 और 380 आईसर ट्रैक्टर तथा तीन कारें वेन्यू , स्विफ्ट और आल्टो के लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला एलडीएम केनरा बैंक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपायुक्त उद्योग रीजनल मैनेजर प्रथमा बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे ।
डीएम बालकृष्ण ने दी लोन के सदुपयोग की सीख/मेगा लोन मेला
