डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने अफसरों को सचेत किया कि महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण पहले करें।
9 अक्टूबर को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने कोतवाली अमरोहा व थाना बछरायूं में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियो की समस्याओ को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना दिवस में आई पूर्व समस्याओं एवं उनके निस्तारण के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
निस्तारण रजिस्टर/अन्य अभिलेखों का परीक्षण
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिये । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर निस्तारण रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का भी परीक्षण किया और शिकायत कर्ता से निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
कानूनगो और नायब तहसीलदार भी काम करें
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चकरोड अवैध कब्जे से संबंधित जितनी भी आज शिकायत आयी हैं और पूर्व में जितने मामले लम्बित हैं उनका प्राथमिकता पूर्वक निस्तारण हो जाना चाहिए कहा कि केवल लेखपाल पर ही डिपेंडट ना रहें कानूनगो और नायब तहसीलदार को भी भेज कर गंभीर मामलों पर कारवाही कराई जाए।
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित जो भी मामले आ रहे हैं उनको गंभीरता पूर्वक प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जानी चाहिए सरकार इसमें बहुत संवेदनशील है महिलाओं के संबंध में दिए गए निर्णय में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उनको उचित न्याय दिलाया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महिला हेल्प डेस्क में जाकर महिलाओं से संबंधित शिकायत रजिस्टर का भी अवलोकन किया और थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केवल रजिस्टर में अंकन करने से काम नहीं चलेगा प्रति सप्ताह इनकी समीक्षा भी की जानी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अमरोहा प्रभारी कोतवाली अमरोहा व थाना बछरायूं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।