डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
8 अक्टूबर 2021 को अमरोहा में बेसिक शिक्षा मे डॉ. अनुराग द्विवेदी ने ं वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उन पर माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी है।
गौरतलब है कि अमरोहा में बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी विजय वीर सिंह का मुरादाबाद स्थानांतरण हो जाने से पद रिक्त चल रहा था। उधर माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी अनंत कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण पद रिक्त था। दोनांे पदांे का अतिरक्ति कार्यभार वरिष्ठ कोषाधिकारी पर था।
मेरठ से अमरोहा हुआ स्थानांतरण
शासन ने 7 अक्टूबर को मेरठ में अपर निदेशक पशुपालन विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. अनुराग द्विवेदी का अमरोहा बेसिक शिक्षा में इसी पद पर स्थानांतरण कर दिया और माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी दिया। 8 अक्टूबर को उन्होंने अमरोहा आकर कार्यभार ग्रहण किया।
2013 पीसीएस बैच के अफसर
उन्होंने सनशाइन न्यूज से वार्ता करते हुए बताया कि वह 2013 पीसीएस बैच के अधिकारी है। उनकी पहली पोस्टिंग 2015 में जिला कोषाधिकारी पद पर प्रयागराज में हुई थी। 2017 में मेरठ स्थानांतरण हुआ और अब अमरोहा के लिए स्थानांतरण हुआ।
मूल रूप से मिर्जापुर निवासी डॉ. द्विवेदी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी भूगोल मेें किया और इसी विषय में पीएचडी की। उनकी पत्नी श्रीमति अनुभूति द्विवेदी राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी कर रही हैं।
शिक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि शिक्षकों की विभाग से संबंधित वित्त समस्याओं का और समय पर वेतन का भुगतान उनकी प्राथमिकता होगी। जो भी लंबित देय हैं उनकी भी समय से भुगतान कराया जाएगा। शिक्षकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।