डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जेएस कॉलेज के मैदान में लगाये गये दीपावली भव्य मेले का शुभारम्भ शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने फीता काटकर किया। मेले में सूचना विभाग की ओर से लगाई गई विकास प्रदर्शनी की धूम रही।
सूचना विभाग की विकास प्रदर्शनी
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार की योजनाओं के संबंध में लगाई गई विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार की उपलब्धियों से संबंधित चित्रों को देखकर विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जो हमारी सरकार ने किया है वह इस सूचना प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जो भी उपलब्धि हासिल की है उसका पूरा विवरण और चित्र सूचना प्रदर्शनी दिखाया गया है।
विधायक ढिल्लो ने की तारीफ
शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी को देखकर तारीफ की और कहा कि बहुत ही सुंदर तरीके से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सूचना विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ से आयी एलईडी वैन द्वारा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार फिल्म दिखाकर किया गया। वहीं प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर ’’विकास की लहर हर गांव हर शहर’’ व ’’ काम दमदार-योगी सरकार’’ नाम फोल्डर मेले में आये लोगों को निःशुल्क प्रदान किया गया।
सबका विकास व सबका विश्वास
सभी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया। मेले में लगाए गए रोजगार मेले का भी विधायक ढिल्लो ने अवलोकन किया दीपावली मेले में विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना स्वागत गीत, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय हेतु अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ डूडा एवं एनआरएलएम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित सामग्री/वस्तुओं के विक्रय हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। इस मेले में निश्चित ही स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। तथा स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद की बिक्री कर लाभान्वित होंगे।
नगर निकाय क्षेत्रों में दीपावली मेले
इस अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती शशि जैन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि नगर निकाय क्षेत्रों में दीपावली मेले का आयोजन किया जाए, ताकि स्वनिधि योजना के लाभार्थी, पटरी दुकानदारों एवं खोमचे वाले दुकानदार की अच्छी बिक्री कर लाभान्वित हो सके। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की भी अच्छी बिक्री कर वे भी फायदा उठा सके।
इस अवसर पर अतुल जैन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डॉ. ब्रजेश कुमार संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं मेले में आये मेलार्थीगण उपस्थित रहे।