डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने अमरोहा के एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका को 9 माह घर बैठे वेतन भुगतान की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस
16 अक्टूबर को डीएम की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार अमरोहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में कहा कि एक सप्ताह के अन्दर उनका निस्तारण अवश्य हो जाना चाहिए।
अनुपस्थित अफसरों का स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अनुपस्थित अधिकारी जिला कृषि अधिकारी व उपनिदेशक कृषि का स्पष्टीकरण के साथ-साथ वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं इसी प्रकार अन्य जिला स्तरीय अधिकारी जो आज तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे हैं उन सभी अधिकारियों का स्पष्टीकरण काल करने के निर्देश दिए।
शिक्षिका को 9 माह घर बैठे वेतन भुगतान
ओमवीर सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर पट्टी अमरोहा द्वारा शिकायत की गई कि प्रधानाध्यापक श्रीमती अंजुम जँहा अपने पद स्थापित विद्यालय ककराली विकास खंड जोया में प्रधानाध्यापक पद पर चार्ज ग्रहण करने के बाद लगातार 09 माह तक अपने घर पर रहने के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 9 माह का वेतन अपने हस्ताक्षर से बिल बना कर दिया गया है जबकि प्रधानाध्यापिका लगातार 9 महीने से विद्यालय में अनुपस्थित रही है इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि संबंधित प्रकरण की जांच की जाए और जांच में सही पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट कराकर जितना वेतन 09 माह तक लिया है उसकी पूरी वसूली कराई जाए और विभागीय कार्यवाही की जाए। कहा कि और इस प्रकरण पर संलिप्त विभागीय आदेशों की अनदेखी कर नियम विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए ।
18 शिकायतों में 3 का निस्तारण
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं उन शिकायतों की जांच कर निस्तारण शीघ्र किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 03 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया अवशेष 15 शिकायतों का समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम, उपजिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक , तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।