डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा के प्रांगण में स्थित भव्य यज्ञशाला में अमरोहा रत्न,उदारमना, निष्काम कर्मयोगी, प्रखर समाजसेवी, आर्य समाज के प्रति समर्पित, दिव्य आत्मान, तपोनिष्ठ साधक, स्वनाम धन्य महाशय सत्य प्रकाश आर्य की 28 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए संसार का श्रेष्ठतम कर्म राष्ट्र कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया।
सभी के कल्याण की कामना
यज्ञ आचार्य सोमेश कुमार जी शास्त्री के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ। समाज में सुख,शान्ति, समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश, वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई।
मुख्य यज्ञमान
विनय प्रकाश आर्य/अन्जू आर्या, अश्वनि खुराना/मधु खुराना, नत्थू सिंह आर्य, सुभाष दुआ रहे। इस अवसर पर दैनिक आर्यवर्त केसरी के प्रधान सम्पादक डॉ. अशोक आर्य ने सभी उपस्थित आर्य जनों को आशीर्वाद से अभिसिंचित करते हुए सबके मंगलमय जीवन के लिए कामना की ।
इस अवसर पर महर्षि दयानंद द्वारा रचित अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का पाठन, आर्य समाज के नियम एवं संगठन सूत्र प्रस्तुत किए गए।
सत्यप्रकाश को श्रद्धासुमन अर्पित किए
महाशय सत्य प्रकाश जी आर्य की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रधान अभय आर्य जी ने कहा
त्याग के मोती चुगे थे,विश्व के इस मानसर में,
श्वेत सन्यासी रहे तुम जिन्दगी के इस सफर में।
पूज्य दादा जी के व्यक्तित्व एवं कृक्तित्व को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। स्त्री आर्य समाज की प्रधाना मधु खुराना ने महाशय सत्य प्रकाश जी आर्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन करते हुए श्रदाजंलि अर्पित की।
वरिष्ठ समाजसेवी अनिल जग्गा एवं हेतराम सागर ने कहा जिन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से नया इतिहास लिखा ऐसे महामानव महाशय जी को शत शत नमन । मन्त्री नत्थू सिंह आर्य ने महाशय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन करते हुए श्रदांजलि अर्पित की। विनय प्रकाश आर्य जी ने उपस्थित आर्यजनों का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
मुख्य रूप से , दिनेश चंद रस्तोगी, मुकेश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विनय त्यागी, सुभाष दुआ, डॉ.राजीव प्रकाश यादव, डॉ. दीपक अग्रवाल, यशवंत सिंह, गोर्वधन गेरा, राजीव यादव, करन सिंह यादव,,संजीव कुमार, स्तौगी, डॉ. जगत सिंह, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।