डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़कवंशी के सौजन्य से विधायक निधि से 50 लाख रुपए की लागत से 300 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी व विधायक महेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्षेत्र के लोगों के लिए वरदानः डीएम बालकृष्ण
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को ऑक्सीजन प्लांट की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट हसनपुर क्षेत्र के लोगों के लिए अवश्य ही वरदान साबित होगा। उन्होंने ने कहा कि यह एक बार में 50 बेडों को कवर करेगा।
कोरोना टीका जरूर लगवाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में और प्लांट भी लग चुके हैं लेकिन विधायक निधि से पूरे मंडल में केवल हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया है जो कि विधायक का बहुत बड़ा योगदान है और यह उनकी क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि कि सभी व्यक्ति जिन्हें कोरोना की प्रथम डोज लग गई है वह दूसरी डोज भी अवश्य लगवा ले। कहा कि जनपद के जिस विकासखंड में सर्वप्रथम शत प्रतिशत लोग टीका लगवा चुकेगे उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धिः विधायक महेंद्र
विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने कहा कि कोरोना के समय हाहाकार मचा था ऑक्सीजन के सिलेंडर के लिए मारामारी हो रही थी इसी के दृष्टिगत हमारे द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की मांग शासन से की गई जिसको जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता पूर्वककार्य कराते हुए आज 300 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन हमारे द्वारा किया गया है यह क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंदशेखर शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री भाजपा अभिनव कौशिक, जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा उषा शर्मा संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व आशा वर्क्स उपस्थित रहीं ।