डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भव्य स्वागत के बीच 23 अक्टूबर 2021 को जे.एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया।
2003 को जेएस कालेज बने असि. प्रोफेसर
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 49 के अंतर्गत प्रदेश भर में अशासकीय महाविद्यालय में प्राचार्यों का चयन किया गया है। जिसमें पूरे प्रदेश में 21 वी रैंक प्राप्त कर माता पिता, परिजनों के साथ साथ महाविद्यालय व अमरोहा जनपद का नाम रोशन करने वाले डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह को उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जे. एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा आवंटित किए जाने पर परिवार एवं महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। ध्यातव्य है कि डॉक्टर सिंह इसी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में 2003 से क्रमशः असिस्टेंट प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं वर्तमान में चीफ प्राक्टर के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।
मंत्री योगेश जैन ने कार्यभार ग्रहण कराया
आज प्रातः कालीन बेला में वैदिक मंत्रोच्चार की मंगलध्वनि के मध्य प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण, विधान परिषद सदस्य डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, निवर्तमान प्राचार्य डॉ वीबी बरतरिया, महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. सिंह के परिजन एवं मित्रों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रबंध समिति के मंत्री योगेश जैन ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। मंत्री श्री जैन ने उन्हें बधाई देते हुए महाविद्यालय के चौमुखी विकास की आशा व्यक्त की तथा प्रबंध समिति द्वारा यथोचित मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया।
स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति सौभाग्य की बात
इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य डॉ बरतरिया ने बधाई देते हुए उनका स्वागत किया और दीर्घावधि के पश्चात् स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति को महाविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात कहा। विधान परिषद सदस्य डॉ ढिल्लो ने उन्हें गुरुतर दायित्व के निवर्हन की शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय आपके नेतृत्व में शैक्षिक जगत में नये प्रतिमान स्थापित करेगा। आपकी कर्मठता, विद्वता तथा शैक्षिक अनुभव संस्था के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
शैक्षिक उन्नयन/विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास
नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास, छात्रों की गैर शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग सुनिश्चित कराना आदि विकास कार्यों के प्रति विश्वास दिलाया। प्रबंध समिति एवं शिक्षक साथियों व समस्त महाविद्यालय परिवार के सहयोग की अपील की तथा कार्यक्रम में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार रुस्तगी ने किया।