डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
लखीमपुर खीरी में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के पदाधिकारियों ने डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
लखीमपुर खीरी का मामला
लखीमपुर खीरी में कवरेज के दौरान मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजे की मांग को लेकर रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को डीएम बीके त्रिपाठी के माध्यम से एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भेजा है। रजिस्टर्ड प्रेस क्लब अमरोहा के पदाधिकारियों ने ईश्वर से मृतक रमन कश्यप की आत्मा की शांति के लिए कामना की और इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञापन में मुआवजे के साथ-साथ एक परिजन को तत्काल सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई है।
इस मौके पर रजिस्टर्ड प्रेस क्लब के संरक्षक तुलाराम ठाकुर व डॉ. दीपक अग्रवाल, महामंत्री राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी समीर खंडेलवाल, राज, सोहेल, उवैस खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अदनान आदि पत्रकार मौजूद रहे।