डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज सेवा समिति का वार्षिक परिचय सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। समिति की ओर से समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बच्चों को उच्च शिक्षित करने का आह्नान
16 अक्टूबर को स्वर्णकार भवन वासुदेव रोड में आयोजित वार्षिक परिचय सम्मेलन की शुरूआत दर्जा राज्यमंत्री (पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य) ग्रीश वर्मा व सुरेश वर्मा ने समिति पदाधिकारियों के साथ महाराजा अजमीढ़ के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस मौके पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्यमंत्री ग्रीश वर्मा ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करने का आह्नान किया और कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर अपनी राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित करें। वे अपने स्वागत से अभिभूत दिखें और समिति पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कमजोर लोगों को आगे लेकर चलना होगा
मुख्य अतिथि सुरेश वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों के काम आना ही उनका मकसद है। जो व्यक्ति समाज की सेवा नहीं कर सकता है, वह आगे नही बढ़ सकता है। हमें अपने समाज के कमजोर लोगों को आगे लेकर चलना होगा। उन्होंने स्वर्णकार भवन निर्माण में अपना योगदान का संकल्प दोहराया और कहा कि जिस प्रकार उन्होंने पहले योगदान किया है, आगे भी योगदान करते रहेंगे।
र्स्वणकार भवन का निर्माण सभी के सहयोग से
समिति अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों के अथक प्रयास से ही र्स्वणकार भवन का निर्माण हो सका है। आगे भी वे समाज के लोग के बीच जाकर उनकी हर संभव मदद व सहयोग के लिए तैयार हैं। मंच पर संरक्षक रमेश चन्द्र वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, रामौतार वर्मा मौजूद रहे। दर्जा राज्यमंत्री ग्रीश वर्मा के संग समिति पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वाेत्तम अंक पाने वाले हिमांशु राजपूत, उत्कर्ष, रीतू, इतिका, हर्षिता, मन, कुलदीप, नमन, हिमानी, संजय, राखी, साधना, मीनाक्षी आदि को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. रमेश चन्द्र, दिनेश वर्मा, अशोक वर्मा, विशाल वर्मा, मोनू, देवेन्द्र वर्मा, रिंकू बर्मा, गंगाप्रसाद वर्मा, राजेश वर्मा, अशोक निंरकारी बर्मा, प्रकाश वर्मा, जगदीश वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, सुनील वर्मा, महेश वर्मा आदि मौजूद रहे।