डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए एवं अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक की जोया रोड शाखा में लोन मेले का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 25 लाभार्थियों को सवा दो करोड़ के लोन संबंधी चेक वितरित किए गए ।
बैंक ग्राहक के प्रति समर्पित रहें
19 अक्टूबर को हुए लोन मेले के आयोजन में भारतीय स्टेट बैंक जोया रोड के शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए और अपने ग्राहकों को सही सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लोन मेले का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी अमरोहा विजय शंकर मिश्र ने कहा कि बैंक को अपने ग्राहक के प्रति समर्पित रहने की आवश्यकता है । यह समर्पण उन्हें सही सेवाएं प्रदान करते हुए दिया जा सकता है । सरकार द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में ग्राहकों को अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ऐसे लोन मेलों का आयोजन किया जाता रहा है । उन्होंने अब्दुल कयूम, बेगराम, रंजीत कुमार, शगुफ्ता खानम, सुरेश चंद, विकास शर्मा आदि 25 लाभार्थियों को लगभग सवा दो करोड़ रुपए के ऋण संबंधी चेक वितरित किए ।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर धीरेंद्र सिंह, चीफ मैनेजर ऋण आशीष कुमार, बैंक के लीगल एडवाइजर मनु शर्मा एडवोकेट, जोया रोड शाखा प्रबंधक अजय कुमार, हिंदू कॉलेज शाखा प्रबंधक विजय सिंह, धनोरा के शाखा प्रबंधक रंजीत सिंह, बस्ती गजरौला के मनीष मिश्रा, बछरायूं शाखा प्रबंधक पीयूष राजपूत आदि शाखा प्रबंधक भी उपस्थित रहे ।