डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शिक्षकों को ग्रांट के अभाव पर दशहरा पर वेतन नहीं मिल पाया था, लेकिन अब दीपावली से पहले वेतन देने की तैयारी है।
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक और प्रभारी माध्यमिक डॉ. अनुराग द्विवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा में तीन ब्लाकों के इनपुट कल मिल जाएंगे और बाकी के आ गए हैं पूरी स्टाफ मेहनत के साथ वेतन की तैयारी में जुटा है। कल इनपुट मिलते ही जांच के बाद ट्रेजरी में लगा दिए जाएंगे। दीपावली से पहले एक नंवबर को वेतन देने की तैयारी है।
उधर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने भी संबंधित सभी इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों को वेतन बिल 27 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।
प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक डॉ. अनुराग द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों को भी एक नवंबर को वेतन उपलब्ध करा दिया जाएगा। ग्रांट पूरी है।