डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
क्रीड़ा भारती के सौजन्य से आयोजित टीचर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला वर्ग में मीनू पंवार और रीता यादव जबकि पुरुष वर्ग में पंकज चौधरी और अमित शर्मा की टीम विजयी रही।
एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने किया शुभारंभ
जोया के आर्यन्स स्कूल में 10 अक्टूबर 2021 को क्रीड़ा भारती के सौजन्य से टीचर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, आर्यन्स स्कूल के प्रबंधक अनिल चौधरी, अमन लिट्ट ने किया गया।
टूर्नामेंट के संयोजक पुरुजीत सिंह ने बताया कि टीचर्स के लिये जनपद के प्रथम टूर्नामेंट है जिसमे 10 पुरूष टीमों ने भाग लिया और 2 महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया , महिला वर्ग में मीनू पंवार और रीता यादव की टीम ने प्रियंका प्रजापति और मरियम की टीम को हराकर फाइनल जीता। पुरुष वर्ग में पंकज चौधरी और अमित शर्मा ने सुहेल अख्तर और मोहम्मद कासिफ की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता।
जीवन में तरक्की को टीम भावना जरूरी
मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंह ढिल्लो कहा कि खेल भावना से किया गया कोई भी कार्य हमेशा सफल होता है और टीम भावना खेल से ही प्राप्त होती है। टीम भावना के सहयोग से व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य सुगमता से कर सकता है।
शुभम ने विजयी टीम को सम्मानित किया
समापन के पर भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी ने विजयी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विकास चौहान , विकास चौधरी, कंचन चौधरी, राकेश चाहल, निर्भय विश्नोई, आलोक चौहान,अनिल मान मुर्शल ,अनीस अहमद, मुस्तफा, आबिद महेश कुमार ने स्कोरिंग की ओर संचालन सुहेल अख्तर ने किया बाद में आयोजक पुरुजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।