डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने डीबीटी का काम न करने वाले टीचर्स की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए ने की डीबीटी समीक्षा
12 अक्टूबर को बीएसए ने अपने कार्यालय में जिलेभर के बीईओ की बैठक में डीबीटी फीडिंग की समीक्षा की। उन्होंने दो टूक कहा कि जो शिक्षक और शिक्षिकाएं डीबीटी फीडिंग नहीं कर रहे हैं उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि डीबीटी फीडिंग शासन की प्राथमिकता काम काम है। इससे माध्यम से बच्चों के लिए डेªस जूता मोजा आदि खरीदने के लिए उनके माता-पिता के खातों में धनराशि भेजी जानी है। स्वेटर की धनराशि भी इसी के माध्यम से जाएगी। अब सर्दी आने वाली हैं।
उन्होंने बताया कि बीईओ के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया जाएगा।